Share on WhatsApp

बीकानेर: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, राहुल गांधी का पुतला जलाया:उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने और वीडियो बनाने पर जाट समाज आक्रोशित

बीकानेर।संसद सदन के बाहर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा उसका वीडियो बनाकर अपमान करने को लेकर जाट समाज में आक्रोश है। बुधवार को शहर के कोटगेट पर जाट समाज के युवाओं ने उपराष्ट्रपति धनकड़ के अपमान के विरोध में टीएमसी सांसद कल्याण बैनर्जी एवं राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध जताया है। वहीं दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है।

श्याम सुंदर चौधरी ने कहा एक किसान परिवार का अपमान हुआ है उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता (कल्याण बनर्जी) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और देशभर के लाखों किसानों से माफी मांगें यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी का नाम भी सामने आया है क्योंकि पूरे घटनाक्रम में उनका रवैया बहुत ही गैर-पेशेवर और हास्यास्पद था हमारी एकमात्र मांग यह है कि एक किसान परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज के प्रदर्शन में श्याम सुंदर चौधरी ,विकास हेतराम सियाग, पूनम चंद पूनिया, नवरत्न घिटाला ,भंवरलाल साहू ,गोपाल चौधरी ,जसराज सिवर ,संजय चौधरी, ओम प्रकाश सियाग, सुरेन्द्र खीचड़, बृजलाल गोदारा, विजेंदर सियाग मुकेश कुमार, ललित , कालूराम , रमेश गोदारा, रोहित राहड, घनश्याम , सुभाष गोदारा, संजय जाखड़, पूनम चंद घिटाला,विनोद ढाका ,रामदेव भादू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *