Share on WhatsApp

बीकानेर: नयाशहर क्षेत्र में अलसुबह चला सर्च ऑपरेशन,चार गिरफ्तार, एमडी व नकदी बरामद

बीकानेर: नयाशहर क्षेत्र में अलसुबह चला सर्च ऑपरेशन,चार गिरफ्तार, एमडी व नकदी बरामद

बीकानेर। नशे के कारोबार पर सख्त शिकंजा कसते हुए बीकानेर पुलिस ने बुधवार अलसुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मादक पदार्थों की तस्करी और खरीद-फरोख्त के खिलाफ यह अभियान नयाशहर थाना क्षेत्र के जम्भेश्वर नगर, प्रताप बस्ती और भाटो के बास इलाकों में चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी और इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया। अभियान का नेतृत्व सीओ सिटी श्रवणदास संत ने किया। उनके साथ नयाशहर, कोटगेट, मुक्ताप्रसाद, सदर और जेएनवीसी थानाध्यक्षों सहित करीब 120 पुलिसकर्मी और डॉग स्क्वायड की टीमें भी मौके पर मौजूद रहीं। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन बाइक, एक स्कार्पियो गाड़ी, एमडी नशा और हजारों रुपये की नकदी बरामद की।

 

साथ ही चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से बरामद एमडी और अन्य सामग्री को सील कर एफएसएल जांच के लिए भेजा है।

 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह क्षेत्र लंबे समय से मादक पदार्थों की अवैध सप्लाई और तस्करी के लिए बदनाम रहा है। कई बार यहां से नशे के नेटवर्क की कड़ियां जुड़ने की जानकारी सामने आई है। इस कार्रवाई के तहत दो एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

 

सीओ सदर श्रवणदास संत ने बताया कि मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का फोकस अब ऐसे इलाकों पर है, जहां नशे का नेटवर्क जड़ें जमा चुका है। आने वाले दिनों में जिलेभर में और भी सघन कार्रवाई की जाएगी ताकि बीकानेर को नशामुक्त बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com