Share on WhatsApp

बीकानेर: डूंगर कॉलेज में सफाई कर्मियों के मानदेय में हेराफेरी कालेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के लगे आरोप

बीकानेर: डूंगर कॉलेज में सफाई कर्मियों के मानदेय में हेराफेरी कालेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के लगे आरोप

बीकानेर। राजकीय डूंगर कॉलेज एक बार फिर विवादों में है। कॉलेज में चल रहे कथित भ्रष्टाचार को लेकर छात्र संगठनों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है। छात्र नेता राकेश गोदारा ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेके पर लगे सफाई कर्मियों के मानदेय में खुलेआम घोटाला किया जा रहा है।गोदारा ने आरोप लगाया कि सफाई कार्मिकों से 7400 रुपये मानदेय के साइन करवाए जा रहे हैं, जबकि उन्हें केवल 5500 रुपये ही नकद दिए जा रहे हैं। प्रति कार्मिक 1900 रुपये की हेराफेरी की जा रही है। यह काम कथित रूप से कॉलेज के स्टोर कीपर द्वारा किया जा रहा है, जो मानदेय वितरण की जिम्मेदारी संभाल रहा है।इन छात्रों ने डूंगर महाविद्यालय के सफाई कर्मचारियों का एक वीडियो वीडियो भी बनाया है। जिसमें कार्मिकों से 7400 रुपये मानदेय के साइन करवाए जा रहे हैं, जबकि उन्हें केवल 5500 रुपये ही नकद दिए जा रहे हैं। प्रति कार्मिक 1900 रुपये के हेराफेरी के आरोप लगाए है।छात्र नेता राकेश गोदारा ने आरोप लगाया कि पहले भी इस गड़बड़ी की कई बार कॉलेज प्राचार्य को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे प्राचार्य की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। गोदारा ने सवाल उठाया कि गरीब सफाई कर्मियों की मेहनत की कमाई आखिर कहां जा रही है?उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कॉलेज प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की और स्टोर कीपर को हटाकर जांच नहीं करवाई, तो 3 जुलाई से बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *