
बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 25 जुलाई को प्रात: 07:00 बजे से 11: 00 बजे तकनिम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।पुगल रोड, हनुमान मंदिर के पास, पुराना शिव मंदिर के पास बंगला नगर, कड़वासरा चक्की के पास, मनमोहन स्कूल के पास, जाटों का मौहल्ला सर्वोदय बस्ती, गुर्जर मौहल्ला सर्वोदय बस्ती, ओड़ों का शमसान सर्वोदय बस्ती के पास, हिरणबाजों की मस्जिद के पास, कोयला वाली गाई, मोरपंख भवन के पास सर्वोदय बस्ती बीएसटीसी स्कूल के पीछे, सियाग प्रिटिंग प्रेस के पास आदि का क्षेत्र। प्रात: 08:00 बजे से 09:30 बजे तक मन्नु जी की चक्की, जवहार नगर, नत्थुसर बास का क्षेत्र।