बीकानेर। भीषण ठंड के बीच नोखा के मोहनपुरा क्षेत्र में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 45 वर्षीय व्यक्ति पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के मुताबिक टंकी पर चढ़े व्यक्ति की पहचान नरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के कारण वह यह कदम उठाकर टंकी पर चढ़ गया। ठंड और ऊंचाई को देखते हुए स्थिति को गंभीर मानते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात संभालने में जुट गई। पुलिसकर्मी नीचे से व्यक्ति को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उसे सुरक्षित नीचे उतारा जा सके। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है, वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और किसी अनहोनी से बचने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।