Share on WhatsApp

बीकानेर: नशे के कारोबार का भंडाफोड़, 2.30 क्विंटल डोडा-पोस्त व 19 लाख नकद जब्त

बीकानेर: नशे के कारोबार का भंडाफोड़, 2.30 क्विंटल डोडा-पोस्त व 19 लाख नकद जब्त

बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बंगला नगर क्षेत्र के एक मकान पर दबिश देकर 2.30 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर खरीद-फरोख्त और अवैध कारोबार से जुड़े 19 लाख रुपए नकद भी जब्त किए हैं।थानाधिकारी विजेन्द्र सिला ने बताया कि बंगला नगर में चूंगी चौकी के पास रहने वाला रतीराम जाट मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त था। पुलिस टीम ने उसके मकान पर दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद हुआ। तलाशी के दौरान 19 लाख रुपए नकद मिले, जो डोडा-पोस्त की बिक्री और नया माल खरीदने के लिए रखे गए थे।पुलिस ने आरोपी रतीराम उर्फ रतिया जाट के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी मूल रूप से लूणकरणसर के शुभलाई गांव का निवासी है और वर्तमान में शहर में रहकर डोडा-पोस्त का अवैध कारोबार कर रहा था। उसकी करमीसर तिराहे पर एक दुकान भी है, जहां से डोडा-पोस्त चूरा बेचने की आशंका जताई जा रही है।मामले की आगे की जांच गंगाशहर थाना पुलिस के एसएचओ परमेश्वर सुथार को सौंपी गई है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क, सप्लाई चैन और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com