Share on WhatsApp

बीकानेर:वाहन चालक जान लें पूनरासर मेले का रूट प्लान,इस रूट से जाने की न करें गलती, मेले को लेकर जिला प्रशासन की गाइडलाइन जारी

बीकानेर:वाहन चालक जान लें पूनरासर मेले का रूट प्लान,इस रूट से जाने की न करें गलती, मेले को लेकर जिला प्रशासन की गाइडलाइन जारी

बीकानेर ‌‌। पूनरासर हनुमान मेले में जाने वाले भक्तों का सिलसिला कल से शुरू हो जाएगा। मेले को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने मेले के लिए निर्देश जारी किए है। प्रशासन ने जयपुर की और जाने वाले समस्त दुपहिया,तिपहिया,चौपहिया वाहनों का हल्दीराम प्याऊ से नापासर-गुसाईंसर-शैरूणा होकर जयपुर की ओर रूट डायवर्ट किया हैं । वहीं नौरंगदेसर कच्चे मार्ग पर सेवा वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से जयपुर बाईपास से गंगानगर रोड़ पेमासर फांटे से होकर बम्बूल नौरंगदेसर जा सकेंगे।प्रशासन की और से सेवादारों के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।बीकानेर से नौरंगदेसर की और जाने वाले रास्ते के साईड में ही सड़क से 50 फीट की दूरी पर अपने टैंट लगाए ताकि मुख्य मार्ग पर सड़क जाम की स्थिति नहीं बने। मेले के दौरान डीजे पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेंगे। पैदल जाने वाले साइड ही सेवा के टैंट लगाने के निर्देश दिए गए है।बीकानेर से हर साल बड़ी संख्या में हनुमान जी के भक्त पैदल,गाडे,वाहनों के माध्यम से पूनरासर हनुमान मंदिर में धोक लगाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com