बीकानेर। जिले के नोखा क्षेत्र के रासीसर गांव के तालरिया बास में पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। गांव के एक दर्जन से अधिक लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए और जलदाय विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले करीब एक वर्ष से पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। कई बार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं किया गया। सर्दी के मौसम में भी घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा, जिससे ग्रामीणों को मजबूरी में महंगे दामों पर टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है।गांववासियों ने बताया कि नए नलकूप के लिए स्वीकृति और वर्क ऑर्डर जारी हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन धरातल पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ। इसके अलावा गांव में लगे आठ पुराने वाल्व खराब स्थिति में हैं, जिनके चलते पानी की सही सप्लाई नहीं हो पा रही।घटना की सूचना मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और टंकी पर चढ़े ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं जलदाय विभाग के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद हैं और समस्या के समाधान का आश्वासन दे रहे हैं।टंकी पर चढ़कर विरोध जताने वालों में मांगीलाल पुनिया, रामेश्वर मुनीम, बली, भंवरलाल, ताराचंद, सीताराम गोदारा, अशोक गोदारा, सचिन सहित अनेक ग्रामीण शामिल हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक पानी की नियमित आपूर्ति और लंबित कार्य शुरू नहीं होते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।