

बीकानेर। जिले के बज्जू के चारणवाला गांव में नखत बन्ना मेले में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच स्टंट दिखा रही डीजे पिकअप अचानक पलट गई। गाड़ी पलटते ही अफरा तफरी मच गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और कुछ देर बाद क्रेन की मदद से वाहन को हटाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि मेले के दौरान वाहन चालक हर साल स्टंट करते हैं ।इससे खतरा बना रहता है। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने वाले इस मेले में प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी स्टंटबाजी पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जाए।