बीकानेर । जिले के छतरगढ़ बस स्टैंड पर सरेआम बस में तोड़फोड़ की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बसों के रूट को लेकर चल रहे पुराने विवाद के चलते कार में सवार होकर आए युवकों ने एक निजी ट्रेवल्स की बस पर हमला कर दिया। घटना से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों व दुकानदारों में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर खड़ी निजी ट्रेवल्स की बस पर अचानक एक कार में सवार होकर पहुंचे युवकों ने बस के आगे, पीछे और साइड के शीशे तोड़ दिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही छतरगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला के सुपरविजन में थानाधिकारी नवनीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुछ ही देर में दो आरोपियों को पकड़ लिया।पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में बसों के रूट को लेकर विवाद सामने आया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।