
बीकानेर। जिले के नोखा क्षेत्र से दुखद समाचार सामने आया है, जहां पंचायत समिति नोखा के उप प्रधान प्रतिनिधि सोहनलाल बिश्नोई का सड़क हादसे में निधन हो गया। हादसा उस समय हुआ जब वे मुकाम से कैम्पर गाड़ी में सवार होकर नोखा लौट रहे थे। मुकाम से रवाना होते ही उनकी गाड़ी की बोलेरो वाहन से टक्कर हो गई।हादसे में सोहनलाल बिश्नोई की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि गाड़ी में सवार अन्य दो व्यक्ति जगदीश बिश्नोई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल नोखा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।हादसे की खबर मिलते ही बिश्नोई समाज में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में समाजजन और परिचित लोग नोखा के जिला अस्पताल पहुंचे, जहां सोहनलाल बिश्नोई का शव मोर्चरी में रखा गया है।अखिल भारतीय विश्नोई महासभा ने इस दुखद घटना को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि सोहनलाल बिश्नोई वर्षों से मुकाम तीर्थ स्थल से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे और समाज हित के लिए सदैव तत्पर रहते थे।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस द्वारा इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।