
बीकानेर। जिले में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। एनएसयूआई के बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र नेताओं ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और छात्रसंघ चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाया।
प्रदर्शन के बाद छात्र कॉलेज से निकलकर नेशनल हाईवे पर पहुंचे और वहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने हाईवे को कुछ देर के लिए जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और छात्रों के बीच तनातनी की स्थिति बन गई। पुलिस ने कुछ छात्र नेताओं को जबरन पकड़कर गाड़ी में बैठाया, जिस पर छात्रों ने कड़ा विरोध जताया।
एबीवीपी छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश देखा गया।
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं किए, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।