Share on WhatsApp

बीकानेर:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज कोलायत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पक्ष में करेंगे सभा

बीकानेर:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज कोलायत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पक्ष में करेंगे सभा

बीकानेर। केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथसिंह आज बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। राजनाथ सिंह कोलायत में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को लेकर इस बार भाजपा खास उत्साहित है। खुद प्रत्याशी अर्जुनराम जहां दो दिन से कोलायत में ही दौरा कर रहे हैं वहीं विधायक अंशुमानसिंह भाटी और भाजपा में लौटे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी भी लोगों से सभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथसिंह ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीकाने के कोलायत में जनसभा की थी। उस चुनाव से इस बार स्थितियां भिन्न हैं। पिछले चुनाव के वक्त देवीसिंह भाटी भाजपा से नाराज थे। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके थे। इस बार वे पार्टी मे शामिल हुए हैं और उनके पोते अंशुमानसिंह कोलायत से विधायक बन चुके हैं। अर्जुनराम और देवीसिंह भाटी के बीच संबंधों की खटास भी कुछ कम हुई। दोनों की हाल ही हॉस्पिटल में भी औपचारिक मुलाकात हुई।बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल आज कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने नाईयों की बस्ती, चाण्डासर, गजनेर, खारी चारणान, गंगापुरा, मोटवता, चानी, कोटड़ी, मढ़, गुड़ा, सांखला बस्ती, दियातरा आदि गांवों का जनसंपर्क कर कमल के फूल पर बटन दबाकर मोदी को मजबूत करने का आह्वान किया।इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com