
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के कानासर रोही इलाके में वन्यजीव संरक्षण कानून को ठेंगा दिखाते हुए हिरण शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में एक नर और एक मादा हिरण के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जीव रक्षा संस्था के कार्यकर्ता मोखराम धारणिया ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार शिकारी इलाके में हिरणों का शिकार कर रहे थे। जब उन्हें ललकारा गया तो शिकारियों ने पिस्टल दिखाकर डराने का प्रयास किया और मौके से फरार हो गए। धारणिया ने आरोप लगाया कि बदरासर गांव से आए ये शिकारी अक्सर इस क्षेत्र में अवैध शिकार करते हैं, लेकिन पुलिस को कई बार सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे मामलों पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो वन्यजीव प्रेमी व्यापक आंदोलन करेंगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों और जीव रक्षा कार्यकर्ताओं ने वन विभाग से भी इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है।