
बीकानेर जिले में खेजड़ी कटाई के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला पूगल थाना क्षेत्र के करणीसर की रोही क्षेत्र से सामने आया है, जहां बिरजू बराला गांव के पास खेजड़ी की अवैध कटाई की जा रही थी।
ग्रामीणों ने मौके पर जाकर वन माफियाओं को रोका और खेजड़ी की लकड़ी से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया, जबकि दूसरी गाड़ी मौके से फरार हो गई। ग्रामीणों ने पीर जी के रास्ते पर जाकर वाहनों को रोका और देर रात तक 20-25 लोग मौके पर डटे रहे।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि और जागरूक ग्रामीण लंबे समय से खेजड़ी संरक्षण की मुहिम चला रहे हैं। घटना की सूचना वन विभाग और पूगल पुलिस को दी गई, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस मामले को लेकर पर्यावरण प्रेमियों और ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना हैं कि राजस्थान के शुष्क क्षेत्रों में खेजड़ी न केवल पर्यावरण के लिए जरूरी है बल्कि जीवन और पशुपालन से भी जुड़ी है। लगातार कटाई से बीकानेर ग्रामीण क्षेत्रों की पारिस्थितिकी पर खतरा मंडरा रहा है।इससे पहले भी लाखूसर क्षेत्र में एक सोलर कंपनी के खिलाफ पर्यावरण विरोधी गतिविधियों को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है।