
बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला हुआ। मोखमपुरा बस स्टैंड के पास नहर किनारे स्थित मंदिर में वृद्ध पुजारी पन्नालाल तिवाड़ी और उनके पौत्र पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया गया।
ग्रामीणों ने जैसे-तैसे घायलों को महाजन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। वृद्ध पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के करीब दो घंटे बाद मौके पर महाजन पुलिस पहुंची। इस देरी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती के कारण क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं।