
बीकानेर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी मेकिंग दुकान में मंगलवार को सिलेंडर ब्लास्ट की बड़ी घटना सामने आई है। हादसा उस समय हुआ जब दुकान में काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि यह इलाका ज्वेलरी मेकिंग का प्रमुख केंद्र है, जहां कई दुकानों में गहनों का निर्माण कार्य होता है।ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक 12 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर नम्रता वर्षांनी जिला पुलिस अधीक्षक कवेंद्र सिंह सागर भी मौके पर पहुंचे और हालातो का जायजा लिया।
घटनास्थल पर पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मलबे में अभी भी कई लोग दबे हो सकते हैं। कोतवाली थाने की नाक के नीचे रिहायशी इलाकों में इतनी बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर का मिलना कहीं ना कहीं जिला प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़े करता है। एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। फिलहाल स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।प्रशासन ने आसपास के घरों को भी खाली करवाया है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सिलेंडर ब्लास्ट किन परिस्थितियों में हुआ।