बीकानेर।जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बीकानेर पुलिस ने सख्त और संदेशात्मक कार्रवाई की है। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में कोटगेट थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट, मारपीट, हत्या के प्रयास, धमकी, घरों में पत्थरबाजी व छेड़छाड़ जैसे मामलों में लिप्त पांच आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनका शहर में जुलूस निकाला।
पुलिस ने आरोपियों को महिलाओं के कपड़े पहनाकर सार्वजनिक रूप से घुमाया, ताकि समाज में यह स्पष्ट संदेश जाए कि नारी सम्मान से खिलवाड़,अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जुलूस के दौरान सीओ सिटी अनुज डाल, थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत सहित पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के मन में कानून का भय पैदा करने और आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस का स्पष्ट कहना है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।