बीकानेर। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गंगाशहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 14 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में नारायण वर्मन नाम के आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार की अगुवाई में की गई। कार्रवाई में उप निरीक्षक मोनिका सहित कांस्टेबल मांगीलाल, मुखराम, रघुवीर और रमेश की अहम भूमिका रही।पुलिस के अनुसार, गंगाशहर क्षेत्र में लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने सतर्कता बढ़ाते हुए संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 14 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में गांजे की सप्लाई और इसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है