
बीकानेर।अलसुबह करीब 4 बजे एन एच 11 पर कितासर के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर खड़े एक ट्रक में पीछे से मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 25 वर्षीय लाखन पुत्र तलवा और 22 वर्षीय कोमल पत्नी लाखन के रूप में हुई है। दोनों के शवों को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।स्थानीय लोगों के अनुसार हाईवे पर खड़े ट्रकों के कारण इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।