Share on WhatsApp

बीकानेर: देश का पहला बालिका सैन्य विद्यालय  जयमलसर में,108 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, शिक्षा मंत्री करेंगे अवलोकन

बीकानेर: देश का पहला बालिका सैन्य विद्यालय जयमलसर में,108 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, शिक्षा मंत्री करेंगे अवलोकन

बीकानेर।राजस्थान के बीकानेर जिले में देश का पहला बालिका सैन्य विद्यालय स्थापित होने जा रहा है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 11 जुलाई को जयमलसर में बनने वाले इस ऐतिहासिक संस्थान के भवन परिसर का अवलोकन करेंगे। इस मौके पर कोलकाता निवासी एवं बीकानेर मूल के भामाशाह पूनमचंद राठी द्वारा विद्यालय के लिए 108 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि एवं भवन का डीड पत्र भी मंत्री को सौंपा जाएगा। यह दान पूनमचंद राठी ने अपनी माता स्व. रामीदेवी और पिता स्व. रामनारायण राठी की पुण्य स्मृति में दिया है। इस सैनिक विद्यालय के लिए लगभग 108 करोड़ की भूमि,भवन का दान किया जाएगा जो कि संभवतः राजस्थान के शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा दान बताया जा रहा है।इसे शिक्षा विभाग राजस्थान को विधिवत दान पत्र के जरिए प्रदान किया जाएगा। समारोह के दौरान आसपास के 300 से अधिक गांवों में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

 

*विद्यालय का स्वरूप*

 

राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय जयमलसर में 2026 से शिक्षण सत्र शुरू होगा। इसमें कक्षा 6 और 9 में प्रत्येक में 80 छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए परीक्षा अप्रैल 2026 में होगी, जिसका परिणाम मई में घोषित होगा। विद्यालय पूर्णतया आवासीय होगा और संचालन सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की तर्ज पर होगा।विद्यालय में प्रधानाचार्य और हॉस्टल वार्डन सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर होंगे, जबकि अन्य स्टाफ राज्य सेवा से नियुक्त किए जाएंगे। विद्यार्थियों की परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाएगी।

 

*राज्यभर में खुलेंगे 9 सैनिक विद्यालय*

 

राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान में 9 सैनिक विद्यालय खोले जाएंगे, जिनमें से 8 बालिकाओं के लिए होंगे और 1 श्रीगंगानगर मिर्जेवाला सामान्य सैनिक विद्यालय होगा।

 

*यहां खोले जाएंगे बालिका सैनिक विद्यालय:*

 

बीकानेर – जयमलसर (देश का पहला)

 

कोटा – उनडवा (रामगंजमंडी तहसील)

 

जैसलमेर – राजस्व ग्राम जैसलमेर

 

अजमेर – हाथीखेड़ा

 

भरतपुर – ग्राम मिलकपुर

 

अलवर – हल्दीना, पीपीपी मॉडल पर

 

जयपुर – भूमि आवंटन प्रक्रिया जारी

 

उदयपुर – भूमि आवंटन प्रक्रिया जारी

 

 

श्रीगंगानगर – मिर्जेवाला में केवल छात्रों के लिए सामान्य सैनिक विद्यालय खुलेगा।

 

*राष्ट्रीय स्तर पर अनूठा कदम*

 

जयमलसर में बनने वाला यह बालिका सैन्य विद्यालय देश में अपनी तरह का पहला संस्थान होगा, जो लड़कियों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ उच्च स्तरीय शिक्षा भी प्रदान करेगा। यह पहल नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com