


बीकानेर।केदारनाथ यात्रा पर गए बीकानेर के पर्वतारोही परिवार के साथ गंभीर घटना हुई है। देश के प्रसिद्ध पर्वतारोही दिवंगत मगन बिस्सा की पत्नी सुषमा बिस्सा, जो स्वयं भी एवरेस्ट विजेता हैं, उनके साथ केदारनाथ में मारपीट की गई। यह घटना उस समय हुई जब उन्होंने वीआईपी दर्शन के लिए अवैध रूप से लाइन तोड़ने वालों का विरोध किया।बीकानेर से गए 35 यात्रियों के दल में शामिल सुषमा बिस्सा ने सुबह साढ़े तीन बजे दर्शन के लिए लाइन लगाई थी, लेकिन दस घंटे बाद मंदिर के पास पहुंचते ही पट बंद हो गए। इस बीच कुछ लोगों ने पैसे देकर वीआईपी दर्शन कर लिए, जिसका विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने सुषमा बिस्सा और उनके बेटे रोहिताश बिस्सा के साथ मारपीट की।रोहिताश ने बताया कि विरोध करने पर पहले उनकी मां के साथ मारपीट हुई और फिर जब वे बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उन्हें भी पीटा गया। इस घटना में उनके हाथ की एक अंगुली पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। जिस मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया गया, उसे तोड़ दिया गया और सुषमा बिस्सा के मुंह पर मारा गया, जिससे उन्हें भी चोटें आईं।
हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने हस्तक्षेप किया, लेकिन तब तक हमलावर मारपीट करते रहे। एक आरोपी को पकड़कर सुरक्षाकर्मियों को सौंपा गया था, लेकिन वह भी बाद में फरार हो गया। केदारनाथ ट्रस्ट और सुरक्षा एजेंसियों को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि धार्मिक स्थलों पर वीआईपी संस्कृति और अव्यवस्था की भी पोल खोलती है। सुषमा बिस्सा और उनका परिवार पर्वतारोहण की दुनिया में देश का नाम रोशन कर चुका है, लेकिन उनके साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है।