बीकानेर। शहर की स्वच्छता व्यवस्था की बदहाली पर कांग्रेस ने शुक्रवार को अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया।एसीबी कार्यालय परिसर में स्थित नगर निगम के आफिस के आगे बने मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र के बाहर कई दिनों से जमा गंदे पानी और फैली दुर्गंध से परेशान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को मच्छरदानी पहनाकर, अगरबत्ती जलाकर प्रतीकात्मक विरोध किया। साथ ही उन्होंने सद्बुद्धि यज्ञ कर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जागरूक किया ।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि निगम कार्यालय,मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र के पास ही जब गंदे पानी की झीलें बन जाएं, तो शहर के बाकी हिस्सों की कल्पना सहज की जा सकती है।शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं सड़कों भी टूटी हुई है। सड़कों के इन गड्ढों में पानी जमा हो गया है और इन गड्ढों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से आस-पास के इलाकों में डेंगू और मलेरिया का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन नगर निगम और जनप्रतिनिधि मौन हैं।नेताओं ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि शहर के जनप्रतिनिधियों से शहर की सफाई,सड़क व्यवस्था सुधरती नहीं है । ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मच्छरदानी पहनकर ही बैठना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस शहरव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।इस मौके पर कांग्रेस नेता मोहम्मद स्माईल खिलजी, सुमित कोचर, प्रफुल्ल हटीला सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।