
बीकानेर। शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को नगर निगम परिसर में कांग्रेसी नेताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच हंगामा हो गया। कांग्रेस के निवर्तमान पार्षदों का दल प्रफुल्ल हाटीला के नेतृत्व में निगम पहुंचा, जहां वे सीवरेज, टूटी सड़कों और अन्य समस्याओं को लेकर निगम में घुसने का प्रयास कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा तो दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और माहौल गरमा गया।
इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा, मुजीब, युनूस महेन्द्र बडगुजर, शिवशंकर बिस्सा, सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।
निवर्तमान पार्षद प्रफ्फुल हाटीला ने बताया कि शहर के हालात बेहद खराब हैं। सीवरेज जगह-जगह जाम है, सड़कों पर गड्ढों के अलावा कुछ नजर नहीं आता। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम को कई बार चेतावनी देने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। नरेगा कर्मियों का भुगतान भी अटका हुआ है। हाटीला ने कहा कि यदि समय रहते अव्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी।