Share on WhatsApp

बीकानेर : दीपावली की तिथि को लेकर असमंजस खत्म,विद्वानों ने स्पष्ट किया निर्णय, 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी दीपावली

बीकानेर : दीपावली की तिथि को लेकर असमंजस खत्म,विद्वानों ने स्पष्ट किया निर्णय, 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी दीपावली

बीकानेर। दीपोत्सव के महापर्व दीपावली की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। कुछ लोग 20 अक्टूबर को तो कुछ 21 अक्टूबर को दीपावली मनाने की बात कह रहे थे। इसी असमंजस को दूर करने के लिए बीकानेर विद्वत परिषद ने स्थानीय भालचंद्र गणेश मंदिर में प्रेस वार्ता आयोजित कर स्थिति को स्पष्ट किया। परिषद ने पंचांग गणना और शास्त्र प्रमाणों के आधार पर कहा कि दीपावली 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी।ज्योतिर्विद पंडितों ने बताया कि दीपावली का पर्व सदैव कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि और प्रदोष काल में मनाया जाता है। इस वर्ष अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर दिन में 2 बजकर 32 मिनट पर आरंभ होकर 21 अक्टूबर दिन में 4 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। इस प्रकार अमावस्या की संपूर्ण रात्रि 20 अक्टूबर को मिल रही है, जो लक्ष्मी पूजन के लिए सर्वोत्तम संयोग है।

पंचांगकर्ता राजेन्द्र किराडू ने बताया कि चतुर्दशी तिथि 20 अक्टूबर अपराह्न 3 बजकर 45 मिनट पर समाप्त हो जाएगी और उसके बाद अमावस्या प्रारंभ हो जाएगी। इस प्रकार 20 अक्टूबर की संध्या प्रदोष काल में अमावस्या तिथि विद्यमान रहेगी। शास्त्रों के अनुसार जिस दिन अमावस्या प्रदोष काल में पड़ती है, उसी दिन दीपावली मनाना श्रेष्ठ होता है। उन्होंने बताया कि यद्यपि अमावस्या की उदया तिथि 21 अक्टूबर को है, लेकिन उस दिन प्रदोष काल समाप्त हो चुका होगा। धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि यदि अमावस्या उदया तिथि में हो, किंतु प्रदोष काल में नहीं, तो उस दिन लक्ष्मी पूजन करना अशुभ और धन-विनाशक माना जाता है। इसलिए व्यापारिक और गृहस्थ वर्ग के लिए 21 अक्टूबर को पूजन करना अनुचित रहेगा। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि प्रदोष और निशीथ काल में पूजन विशेष फलदायी रहेगा। धर्मशास्त्र निर्णय सिंधु के अनुसार, महालक्ष्मी पूजन, दीपोत्सव और तंत्र साधना केवल प्रदोष और निशीथ काल में ही पूर्ण फलदायक होती है।विद्वत परिषद ने बीकानेरवासियों से अपील की है कि वे शास्त्रसम्मत निर्णय के अनुसार 20 अक्टूबर को ही दीपावली का पूजन करें। परिषद के अनुसार इस दिन अमावस्या और प्रदोष काल का श्रेष्ठ योग बन रहा है, जो समृद्धि, सौभाग्य और धन प्राप्ति का सूचक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com