
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित बीकानेर दौरे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर दोपहर 1:10 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।यहां से वे 1:15 बजे रवाना होकर दोपहर 1:35 बजे रिद्धि सिद्धि भवन में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 3:35 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर शाम 4 बजे पलाना गांव में एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।मुख्यमंत्री शाम 5 बजे पलाना से रवाना होकर 5:10 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। यहां से वे शाम 5:30 बजे तिरंगा यात्रा में भाग लेने के लिए देशनोक में ही रवाना होंगे।तिरंगा यात्रा के पश्चात मुख्यमंत्री शाम 6:30 बजे रवाना होकर 7:15 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 7:20 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।मुख्यमंत्री के इस दौरे को प्रधानमंत्री मोदी की आगामी यात्रा की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां जोरों पर हैं।