

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को बीकानेर के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे सीमावर्ती इलाके खाजूवाला से लेकर बीकानेर शहर तक कई आयोजनों में भाग लेंगे। दौरे को लेकर बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों ने आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया।
सीएमओ द्वारा जारी मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना होकर 10:50 बजे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर द्वारा खाजूवाला की कोड़ेवाला पोस्ट जाएंगे, जहां वे बीएसएफ जवानों से संवाद करेंगे और सीमावर्ती क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम आमजन के लिए खुला नहीं होगा।
करीब एक घंटे के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:20 बजे नाल गांव पहुंचकर तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में भारत-पाक विभाजन विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद 2:30 बजे मुख्यमंत्री नाल से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।