
बीकानेर। एसएससी सीजीएल 2025 की परीक्षा के दौरान कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार स्थित विजडम कंप्यूटर सेंटर पर अचानक एक कंप्यूटर में आग लग गई। पहली पारी की परीक्षा के दौरान हुई इस घटना से हड़कंप मच गया।
पेपर पूरा होने के बाद परीक्षार्थियों ने सेंटर के बाहर जमकर विरोध जताया। अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई और पेपर लीक की आशंका भी जताई। उनका कहना था कि तकनीकी गड़बड़ी और आग से परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठ गए हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं तकनीकी कारणों का भी पता लगाने में जुटे है। फिलहाल एसएससी ने सेंटर पर ‘रिसिड्युअल’ नोटिस चिपका दिया है।