

बीकानेर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर जूनागढ़ सहित परिसर सभी गणेश मंदिर आस्था से लबरेज़ दिखाई दिया। जूनागढ़ स्थित प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर में अलसुबह से ही भक्तों का ताँता लगना शुरू हो गया और दिनभर जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।रियासतकाल से आस्था का केंद्र रहे इस मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन आयोजित हुए।इस दौरान मंदिर में 31 किलो के केक को काटकर भगवान गणेश का जन्मदिन मनाया गया। मंदिर परिसर को दीपों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, वहीं फूलों की मालाओं से सजी गणपति प्रतिमा के दर्शन के लिए लंबी कतारें उमड़ पड़ीं।शहरवासियों सहित बाहर से आए श्रद्धालुओं ने भी गणपति बप्पा के चरणों में माथा टेका और परिवार की खुशहाली व विघ्नों के निवारण की कामना की। इसके अलावा बड़ा गणेश,इक्कीसिया गणेश कान गणेश,आदि गणेश,सट्टा बाजार स्थित गणेश मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई, जिससे भक्तों को दर्शन में किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।गणपति बप्पा मोरया के जयघोषों ने पूरे जूनागढ़ को भक्ति के रंग में रंग दिया।