
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, इंद्राचौक गली नंबर 2 में एक महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।