Share on WhatsApp

बीकानेर: बंद मकान से नकदी-जेवरात चोरी, दो अज्ञात पर मामला दर्ज सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बीकानेर: बंद मकान से नकदी-जेवरात चोरी, दो अज्ञात पर मामला दर्ज सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। घटना की रिपोर्ट नोएडा निवासी आदित्य सिंह ने बीछवाल थाने में दर्ज कराई है।आदित्य सिंह ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी स्थित उनके घर में उनकी मां रहती हैं, जो 15 जून को एक परिचित के घर गई हुई थीं। 16 जून की रात करीब दो बजे दो अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। यह पूरी वारदात पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।18 जून को जब उनकी मां घर लौटीं तो देखा कि ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर जांच की तो पाया कि घर से 45 हजार रुपए नकद, सोने की अंगूठी, चांदी की मूर्ति, मोबाइल और स्पीकर गायब थे।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी देर रात गश्त नहीं होती। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।बीछवाल थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com