
बीकानेर। सोमवार देर रात बीकानेर-सरदारशहर रोड पर हुए भीषण हादसे में सत्तासर निवासी और भाजपा से जुड़े युवक विक्रम सिंह की मौत हो गई। विक्रम सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय थे और इलाके में उनकी पहचान बन चुकी थी।
जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह अपनी कार से सरदारशहर से आडसर गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आए ऊंट से कार की टक्कर हो गई। ऊंट को बचाने के प्रयास में कार पलट गई और विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मंगलवार सुबह लोगों को मिलने पर अस्पताल और सत्तासर गांव में भीड़ जुट गई। गांव में सन्नाटा छा गया। सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, झंझेऊ सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ सिंह, पूर्व सरपंच रतन सिंह, समुद्र सिंह, भाग सिंह शेखावत और महावीर सिंह शेखावत सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।