Share on WhatsApp

बीकानेर:सोलर प्लांट में  केबिल चोरी का खुलासा,पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो वाहन भी जब्त

बीकानेर:सोलर प्लांट में केबिल चोरी का खुलासा,पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो वाहन भी जब्त

बीकानेर।जिले के जामसर थाना क्षेत्र में सोलर प्लांटों से केबिल चोरी की वारदातों का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी में उपयोग में ली गई एक स्विफ्ट कार और एक पिकअप वाहन भी जब्त किए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि पूछताछ में आरोपियों ने न सिर्फ जामसर थाना क्षेत्र के चार, बल्कि गजनेर थाना क्षेत्र के एक और मामले में अपनी संलिप्तता कबूली है।

*9000 और 9266 मीटर केबिल की हुई थी चोरी*

पहली वारदात 28 अप्रैल को कुसुम योजना सोलर प्लांट चालराय में हुई, जहां से करीब 9000 मीटर केबिल उड़ाई गई। दूसरी वारदात 17 मई को अजुर सोलर प्लांट दाउदसर में हुई, जहां से 9266 मीटर केबिल चोरी हो गई। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में जुट गई।सीसीटीवी फुटेज और गोपनीय सूचना संकलन के जरिए त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले मामले में गुरप्रीत सिंह, पवन सिंह और गगनदीप को गिरफ्तार कर उनके पास से स्विफ्ट कार जब्त की। वहीं दूसरे मामले में पुरखाराम और कृष्णलाल को पकड़ा गया तथा एक पिकअप वाहन बरामद किया गया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में चार अन्य वारदातें भी कबूली हैं।

आईजी बीकानेर रेंज ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांदु और वृताधिकारी नरेन्द्र कुमार पुनिया के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रवि कुमार की अगुवाई में गठित टीम में देवीलाल उनि, सीताराम, जयप्रकाश, विजय कुमार, राजेश कुमार, उम्मेद, रामकेश, सुनिल विश्नोई, अजीत सिंह, भंवर लाल, बलवीर, हजारी राम, दिलावर और अनु कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *