Share on WhatsApp

बीकानेर: टोल प्लाजा पर दबंगई ,जेसीबी निकालने के लिए की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त

बीकानेर: टोल प्लाजा पर दबंगई ,जेसीबी निकालने के लिए की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त

बीकानेर। जिले के जामसर थाना इलाके में खारा टोल प्लाजा पर फिल्मी अंदाज़ में हुई दबंगई का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। बिना टोल दिए जेसीबी निकालने पर अड़ा एक व्यक्ति न सिर्फ कर्मचारियों से उलझ पड़ा, अपने साथियों को बुलाकर टोल कर्मचारियों पर लोहे की रॉड से हमला भी कर बैठा। अब आरोपी अशफाक शाह पुलिस की गिरफ्त में है, पुलिस ने स्कॉर्पियो और जेसीबी भी जब्त कर ली गई है।घटना 22 अप्रैल को देर रात की है। टोल प्लाजा के लेन नंबर 5 पर एक बिना नंबर की जेसीबी जबरन निकाली जा रही थी। जेसीबी चालक को बिना टोल दिए आगे जाने से मना करने पर उसने फोन कर जलालसर निवासी अशफाक शाह को फोन कर मौके पर बुलाया। उसके बाद अशफाक शाह अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो से जामसर टोल प्लाजा पहुंचा और टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। लोहे की रॉड लहराते हुए उसने जेसीबी को बेरियर खुलवाकर निकाल लिया।मामले की रिपोर्ट टोल मैनेजर अखिलेश ने तुरंत जामसर थाना में दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया । पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया। आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर थाना प्रभारी रवि कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनी। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और गवाहों की मदद से आरोपी सैयद अशफाक शाह को जलालसर से दबोचा गया।पूछताछ के बाद आरोपी से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और जेसीबी भी बरामद कर ली गई।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

*कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका*

पुलिस की इस कार्रवाई में जामसर थानाप्रभारी रवि कुमार,रामदेव,रविन्द्र कुमार,अजीत,सुनिल,भंवर लाल,बजरंग,बलवीर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com