
बीकानेर। पंचायत व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीकानेर की ग्राम पंचायत कल्याणसर अगुणा में कार्यरत एलडीसी मीना जैन का रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जियो टैगिंग कराने के नाम पर ग्रामीणों से पैसों की मांग करने और रिश्वत न देने पर काम रोकने की धमकी देने का यह वीडियो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एलडीसी मीना जैन खुलेआम भ्रष्टाचार कर रही थी और योजना का लाभ लेने वाले गरीब ग्रामीणों से पैसे वसूल रही थी।वीडियो वायरल होते ही बीकानेर जिला परिषद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है।मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल (IAS) ने मामले को गंभीर मानते हुए मीना जैन को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 16 के तहत की गई है।निलंबन अवधि में मीना जैन को मुख्यालय बीकानेर जिला परिषद में रहना होगा और उन्हें वेतन के स्थान पर निर्वाह भत्ता मिलेगा। साथ ही प्रकरण की विस्तृत जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित कर्मचारी के सेवा रिकॉर्ड में प्रविष्टि दर्ज की जाए ताकि भविष्य में ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
ग्रामीणों ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास जैसी जनहितकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार करना गरीबों के साथ अन्याय है।