
बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में 14BD नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव तैरता हुआ देख स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खाजूवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। शव मिलने के बाद से ही क्षेत्र में दहशत और सनसनी का माहौल बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह हादसा है या फिर कोई साजिश। घटना को लेकर ग्रामीणों में भी चर्चाओं का दौर जारी है।