
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का शव रेल पटरी पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। घटना 21 जून को लालगढ़ रेलवे स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर दूर जैसलमेर की दिशा में हुई। शव की पहचान रामपुरा बस्ती गली नंबर एक निवासी लक्ष्मण उर्फ कुलदीप सिंह (18) पुत्र स्व. गौरीशंकर गुप्ता के रूप में की गई है।मृतक की मां ने मुक्ताप्रसाद थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मण उर्फ कुलदीप सिंह शराब का आदी था और संभवतः नशे की हालत में रेल पटरी पर चला गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।पोस्टमॉर्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।