
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के सत्तासर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो दिन पहले लापता हुआ चार साल का मासूम अजान खां मृत अवस्था में मिला है। उसका शव गुरुवार को इंदिरा गांधी नहर से बरामद किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को बाहर निकाला।
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे अजान खां पुत्र लाल खां अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने पहले आसपास और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जब थक-हार गए तो पुलिस को सूचना दी गई। छानबीन के दौरान बच्चे के पैरों के निशान इंदिरा गांधी नहर के पटड़े तक पाए गए। इससे अंदेशा हुआ कि वह नहर में गिर गया होगा।
छत्तरगढ़ थाना प्रभारी भजनलाल लावा ने तुरंत एसडीआरएफ टीम से संपर्क कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को बच्चे का शव नहर से बरामद हुआ।
अब सवाल यह उठ रहा है कि महज चार साल का मासूम अपने घर से नहर तक कैसे पहुंच गया? क्या यह हादसा है या इसके पीछे कोई और वजह है? पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।