बीकानेर।सेरूणा थाना क्षेत्र के भोजास गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेत की डिग्गी में 18 वर्षीय युवती का शव मिला। जानकारी के अनुसार ओमसिंह राजपुरोहित के खेत में उनकी पत्नी अपनी पुत्री राजलक्ष्मी (18) के साथ रहती थीं। देर रात मां को खेत में बनी पानी की डिग्गी में बेटी का शव दिखाई दिया, जिसके बाद परिजनों ने सेरूणा पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डिग्गी में तैरते युवती का शव मिलने पर पुलिस ने सुबह उसे बाहर निकलवाया और उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। घटना को लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी हुई है।