
बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार इलाके में शरद पूर्णिमा देर रात पुराना लेन-देन विवाद खूनी झड़प में बदल गया। इस हमले में भाजयुमो उपाध्यक्ष कवि आचार्य सहित छह लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार बड़ा बाजार स्थित चाय पट्टी मोड़ पर शिवशंकर आचार्य की दूध की दुकान है। शिवशंकर अपनी दुकान पर दूध गर्म कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक आए और गाली-गलौच करने लगे। भीड़ ने उन्हें वहां से भगा दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों युवक अपने साथियों के साथ लौटे। उनके हाथों में कैंची और लोहे के खुरपे थे। आते ही उन्होंने शिवशंकर की दूध की कड़ाही गिरा दी और मारपीट शुरू कर दी।
बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी हमला कर दिया गया। इस दौरान संजय आचार्य और कवि आचार्य के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि निर्मल आचार्य, कालू अग्रवाल, राहुल आचार्य और शिवशंकर भी घायल हुए। सभी को ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
शिवशंकर ने माजीसा बास निवासी सुशांत सिंह सोढ़ा सहित 8–10 लोगों पर मारपीट और ₹15,000 लूटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ब्याज पर पैसा देते हैं और ऊंची दरों पर वसूली करते हैं। ब्याज मांगने पर विवाद हुआ, जिसके बाद हमला कर दिया गया।घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलावर हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।