
बीकानेर। जामसर क्षेत्र से शुक्रवार देर रात को बड़ी खबर सामने आई है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। और यह मामला मारपीट में तब्दील हो गया। इस झगड़े में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दाऊदसर के सरपंच प्रतिनिधि अशरफ अली की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना की सूचना पर सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जामसर थाना पुलिस भी ट्रोमा सेंटर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है।फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है।