बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में लगातार सामने आ रही अव्यवस्थाओं और गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही के मामलों को लेकर भाजपा नेताओं ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र वर्मा व पीबीएम अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया से वार्ता की। वार्ता के दौरान आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल में बुजुर्ग मरीज को गलत ब्लड चढ़ाने की घटना पर कड़ी नाराजगी जताई गई। इस मामले में पांच डॉक्टरों की जांच समिति गठित की है।इस दौरान अस्पताल प्रशासन के सामने रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा यूनिफॉर्म व नेम प्लेट नहीं पहनने, पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी और लंबे समय से बंद मर्दाना गेट का मुद्दा उठाया गया। पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया ने बताया कि घटना के बाद भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वेदव्यास सहित नेता मौके पर पहुंचे थे, लेकिन अधीक्षक मौके पर नहीं आए। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेदव्यास ने पअस्पताल परिसर का निरीक्षण कर गंदगी, खुले में शौच और संक्रमण के खतरे पर आपत्ति जताई तथा दो दिन में मर्दाना गेट खोलने की चेतावनी दी। भाजपा नेताओं ने अस्पताल में पार्किंग ठेकेदार द्वारा जगह -जगह अवैध रस्सियां को मौके पर हटवाया।भाजपा नेता विक्रम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि सरकार की हर मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मंशा के बावजूद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते मरीज परेशान हो रहे है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान भव्य दत्त भाटी, बृजमोहन पुरोहित नंदकिशोर आचार्य, रौनक व्यास, ओंकार नाथ सिद्ध उपस्थित रहे।