Share on WhatsApp

बीकानेर:जनाक्रोश महा सभा में अधिक से अधिक संख्या पहुंचाने के लिए भाजपा नेताओं ने बांटे पीले चावल

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शहर और देहात जिला बीकानेर की संयुक्त महा घेराव रैली में की अधिक से अधिक जनसंख्या में जनता पहुंचे इस के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के नेता भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम सिंह हाडला, भाजपा देहात जिला मंत्री और कार्यालय प्रभारी श्याम पंचारिया, लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल,

ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री अर्जुन कुमावत सहित कई भाजपा नेताओं ने आज गांधी कॉलोनी करनी नगर कैलाशपुरी, बाजार में व्यापारियों और आम जन को पीले चावल बांटकर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया । एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा की पीले चावल देकर निमंत्रण देना राजस्थान की परंपरा है ‌।किसी विशेष आमंत्रण द्वारा बुलाया जाता है तो उसे पीले चावल दिए जाते हैं आज हम बीकानेर के आम जन को पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहे हैं।भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला ने कहा कि कल होने जन आक्रोश महासभा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कुशासन वाली कांग्रेस सरकार को राजस्थान से उखड़कर फेंकने का संकल्प लें।

भाजपा जिला मंत्री श्याम पंचारिया ने कहा कि आमजन में कांग्रेस के प्रति भयंकर रोष व्याप्त है और आम जनता कुशासन वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार बैठी है अगले चुनाव में कांग्रेस का राजस्थान से सूपड़ा साफ हो जाएगा

कल होने वाली बिश्नोई धर्मशाला के सामने होने वाले जन आक्रोश रैली में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी, भाजपा शहर अध्यक्ष विजय आचार्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, सहित प्रदेश और जिले के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com