
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। सर्वोदय बस्ती निवासी करणीदान पुत्र जयनारायण ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल आरजे 07 एसवाई 9526 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया।पीड़ित ने बताया कि 2 अक्टूबर को शाम 3:30 बजे से 7:15 बजे के बीच उनकी बाइक टीबी हॉस्पिटल के पास खड़ी थी, तभी अज्ञात चोर उसे ले उड़ा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने बाइक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के थाना क्षेत्रों को भी सूचना भेज दी गई है ताकि वाहन को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके।अस्पताल परिसर में इस तरह की चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों और परिजनों का कहना है कि अस्पताल जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर भी अगर चोरी हो रही है, तो सुरक्षा इंतज़ाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।