
बीकानेर। पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो कुख्यात गुर्गों को हथियार सहित दबोचकर बीकानेर शहर में होने वाली बड़ी वारदात को टाल दिया। दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 देशी पिस्टल, एक मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।गैंग की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए आईजीपी हेमंत शर्मा और एसपी कवींद्र सिंह सागर ने इस विशेष अभियान की मॉनीटरिंग की। उनके निर्देश पर एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवारी, एएसपी सदर विशाल जांगिड़, साइबर सेल प्रभारी दीपक यादव और एमपी नगर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। देर रात की गई इस कार्रवाई में दोनों गुर्गों को दबोच लिया गया।
श्रवण सिंह सोढा पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी बज्जू कुख्यात हथियार तस्कर, सोढा गैंंग के नाम से गिरोह चलाता है। हाल ही में खाजूवाला में इसकी गैंग के जुड़े दो गुर्गे गिरफ्तार हुए थे और जिनसे पुलिस ने दो पिस्टल बरामद की थीं। श्रवण सिंह गुजरात राज्य के गांधीनगर थाने में अपहरण व फिरौती के मामले में भी वांछित है।वहीं दूसरा आरोपी राजेश तरड पुत्र रामेश्वर, निवासी खाजूवाला थाने का हिस्ट्रीशीटर है। राजेश के खिलाफ विभिन्न राज्यों और राजस्थान के अलग-अलग थानों में करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं।दोनों आरोपी गजनेर थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की एक गंभीर वारदात में भी शामिल रहे हैं।पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्य हैरी बॉक्सर के संपर्क में थे और बीकानेर में बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे। समय रहते पुलिस की तत्परता से इस बड़ी घटना को टाल दिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों और उनके नेटवर्क के खिलाफ पुलिस ने संगठित अपराध (BNS) व आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।