Share on WhatsApp

बीकानेर: कोटगेट पुलिस की बड़ी कामयाबी,बाइक चोर गिरोह पकड़ा ,सात मोटरसाइकिल बरामद

बीकानेर: कोटगेट पुलिस की बड़ी कामयाबी,बाइक चोर गिरोह पकड़ा ,सात मोटरसाइकिल बरामद

बीकानेर। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए कोटगेट थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

 

गिरफ्तार आरोपियों में सारड़ा चौक गंगाशहर का रहने वाला प्रदीप सिंह (38) पुत्र देवीसिंह राजपूत और जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के खान कॉलोनी निवासी नासिर अली (30) पुत्र इब्राहिम पठान शामिल हैं। दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, जहां उन्होंने सात बाइकों की चोरी स्वीकार की। बरामद सभी मोटरसाइकिलें प्रदीप के घर से मिलीं।

 

पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि नासिर अली पहले भी चोरी और अन्य वारदातों में लिप्त रह चुका है। उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं, जिनमें तीन कोटगेट और एक सदर थाना क्षेत्र से जुड़े हैं। वहीं प्रदीप को इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

 

इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने किया, जबकि संचालन एसपी कावेंद्र सिंह सागर, एएसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन और सीओ श्रवण दास संत के सुपरविजन में हुआ। टीम में हैड कांस्टेबल हेतराम, हैड कांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल इंद्र कुमार, बलवान व संपतलाल शामिल थे।

 

*कोटगेट थाना पुलिस की इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल संपतलाल ने अत्यंत महत्वपूर्ण व मुख्य भूमिका निभाई।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com