Share on WhatsApp

बीकानेर :पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पांचू में 3 किलो डोडा पोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बीकानेर। जिले के पांचू थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो डोडा पोस्त छिलका सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश के निर्देशन में की गई।पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सांदू और वृताधिकारी नोखा हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने गश्त के दौरान तीनों आरोपियों को पकड़ा।आरोपियों की पहचान किसनाराम पुत्र जगराम (38) गोविंदराम पुत्र गंगाराम (35)भोमाराम पुत्र केशाराम (30) निवासी पांचू के रूप में हुई है।तीनों के पास से 3 किलो डोडा पोस्त छिलका बरामद किया गया, जिसे मोटरसाइकिल से अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जांच शुरू कर दी है।

 

टीम में शामिल अधिकारी:

थानाधिकारी रामकेश मीणा, संतोषनाथ (सउनि), रामनिवास (एचसी), हेतराम, लीलाराम, गणेशाराम (कानि) आदि पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल रहे।

 

पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कस रही है और इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com