Share on WhatsApp

बीकानेर:नशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही,ट्रामाडोल की तीस हजार चार सौ गोलियों सहित युवक गिरफ्तार

जिला पुलिस नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक कार से 30हजार 4सौ ट्रामाडोल टेबलेट जब्त की है।पुलिस ने नशीली दवा की 30हजार 400 ट्रामाडोल गोलियों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जामसर पुलिस थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने जामसर के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार की तलाशी लेने पर उसमें से 30हजार 4सौ ट्रामाडोल की गोलियां मिली। आरोपी युवक की पहचान काला सिंह पुत्र मोहन सिंह आनंदपुर फाजिल्का के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक यह गोलियां कहां से लेकर आया इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस मामले से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।जामसर थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र में नशे के धंधे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com