


बीकानेर। जिले के महाजन और नया शहर थाना क्षेत्रों में आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसटी और महाजन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अर्जुनसर गांव में क्रिकेट बुक संचालन कर रहे 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 23 मोबाइल, 2 टैबलेट, 5 लैपटॉप सहित सट्टेबाजी से जुड़ा हिसाब-किताब बरामद किया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी के निर्देशन में किया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि अर्जुनसर गांव में सट्टे का संचालन किया जा रहा है, जिसके बाद दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा गया।वहीं, नया शहर थाना पुलिस ने भी चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को हुए मैच के दौरान सट्टेबाजी कर रहे कुछ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लाखों रूपए का हिसाब भी मिला है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।