
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के दो सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पुलिस टीम ने मूर्ति सर्किल के पास कार्रवाई करते हुए नितिन गौड़ और चेतन सिंह को दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और विभिन्न जिलों में उनके खिलाफ रंगदारी वसूली, धमकाने, और मारपीट जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस अब इनसे गैंग के अन्य सदस्यों और आपराधिक गतिविधियों को लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये हथियार कहां से लाए गए और किन वारदातों में इनका इस्तेमाल होना था।